Saturday, November 10, 2012

शहर-ए-बनारस

इतिहास से सामना....
1773 ई0 में निर्मित लाला खां का रौजा या मकबरा वाराणसी, उ0प्र0 के राजघाट स्थित मालवीय पुल के निकट एक बड़े आयताकार आंगन जिसके चारों तरफ मीनारें हैं बीच में स्थित है। यह एक गुंबद के आकार का विशाल भवन है। जिसकी छत को रंगीन ग्लेज्ड टाइल्सों से सजाया गया है। यह भारत के प्राचीन सभ्यताओं के अवशेषों में से एक है।
 
लाला खां रौजा, राजघाट, वाराणसी।

लाला खां रौजा, राजघाट, वाराणसी।

लाला खां रौजा, राजघाट, वाराणसी।

लाला खां रौजा, वाराणसी के आंगन में खुदाई के दौरान मिले अवशेष।

लाला खां रौजा, वाराणसी का मुख्य द्वारा।

लाला खां रौजा, वाराणसी के मुख्य द्वारा पर नक्काशी।

लाला खां रौजा, वाराणसी के मुख्य द्वारा पर अरबी भाषा में लिखा शिलापट्ट।

लाला खां रौजा, वाराणसी में निर्मित मीनार।

लाला खां रौजा से मालवीय पुल का नजारा।

1 comment:

  1. लाला खां रौजा से मालवीय पुल का नजारा वाला चित्र तो वाकई बेजोड़ है।
    जानकारी का शुक्रिया।

    ReplyDelete